ASANSOL

दुष्कर्म के मामले में भाजपा के प्रदेश को-आब्जर्वर शिवप्रकाश को पुलिस का नोटिस

बंगाल मिरर, कोलकाता ः भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल के को-आब्जर्वर केन्द्रीय भाजपा नेता शिवप्रकाश को कोलकाता के बेहाला थाना की ओर से महिला कार्यकर्ता से दुष्कर्म के मामले में नोटिस भेजा गया है। उन्हें 7 अगस्त को जारी नोटिस में कहा गया है कि इस नोटिस के मिलने के सात दिनों के अंदर मामले के जांच अधिकारी प्रसेनजीत पोद्दार के समक्ष पेश होने को कहा गया। यह मामला बेहाला महिला थाना में 31 अगस्त 2018 को आइपीसी की धारा 376,417,406 और 313 के तहत दर्ज है। फिलहाल भाजपा नेता शिवप्रकाश दिल्ली में हैं। गौरतलब है कि इस मामले में तत्कालीन भाजपा नेता अमलेंदु चटर्जी मुख्य आरोपी हैं। इस मामले में उसकी गिरफ्तारी भी हुयी थी। पीड़िता से शादी की शर्त पर ही उसे जमानतत मिली थी। लेकिन वह शादी के बाद महिला के साथ नहीं रहना चाह रहा है। इस मामले में भाजपा के को-आब्जर्वर शिवप्रकाश भी आरोपी हैं। वहीं भाजपा इस मामले को राजनीति से प्रेरित बता रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *