ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANKULTI-BARAKARWest Bengal

रेलवे निजीकरण के खिलाफ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन का 40 स्टेशनो पर काला छाता दिखाकर विरोध प्रदर्शन

बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी: केंद्र सरकार द्वारा रेलवे एवम् कई सरकारी कंपनियों को प्राइवेट कंपनी के हाथो में सौंपे जाने को लेकर लगातार कई राजनीति दल विरोध कर रहे हैं इसी दौरान सोमवार संध्या 4बजे सीतारामपुर के रेलवे स्टेशन के नजदीक ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ रेलवे निजीकरण को लेकर काला छाता दिखाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया मौके पे सीतारामपुर रेलवे मेंस यूनियन के सेक्रेट्री डी के रॉय ने बताया केंद्र सरकार द्वारा रेलवे को प्राइवेट कंपनियों को सौंपे जाने के खिलाफ हमारा धरना प्रदर्शन 40 रेलवे स्टेशन में किया जा रहा है सरकार के इस फैसले के खिलाफ हमारा धरना प्रदर्शन तब तक रहेगा जब तक रेलवे को फिर से सरकारी ना कर दिया जाए वहीं उपस्थित रेलवे मेंस यूनियन जनरल सेक्रेट्री अब्दुलकलाम ने बताया कि रेलवे हमारे हिंदुस्तान का गर्व है और हमलोग किसी भी हाल में इसे बिकने नहीं देंगे।

Leave a Reply