बर्नपुर अस्पताल में सीटू का प्रदर्शन
बंगाल मिरर बर्नपुर: सीटू से संबद्ध एबीके मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन द्वारा सेल आईएसपी प्रबंधन पर कोरोना जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में प्रदर्शन किया गया । यूनियन की ओर से अस्पताल के निदेशक प्रभारी को ज्ञापन भी दिया गया है । यूनियन बर्नपुर के महासचिव शुभाशीष बसु ने कहा कि आईएसपी के चार कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें एक सहायक मैनेजर दो टेक्नीशियन तथा एक सीनियर नर्स शामिल है लेकिन इनकी जांच को लेकर उचित इंतजाम प्रबंधन की ओर से नहीं किए गए हैं उन्हें इलाज के लिए बेहतर कोरोना अस्पताल भेजे जाने के बजाय सेफ हाउस में रखा गया है जहां किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं है इन चारों को बेहतर इलाज के लिए कोरोना अस्पताल में भेजा जाए इन घटनाओं के बाद भी कोरोना की रोकथाम को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं अस्पताल के नियमित सैनिटाइज की व्यवस्था होनी चाहिए इन लोगों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित कर उनकी भी जांच एवं कार्रवाई की जाए कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा का भी ख्याल रखा जाए इस दौरान यूनियन की ओर से सोरेन चटर्जी प्रतीक गुप्ता आदि मौजूद थे