ASANSOLव्यापार जगत

व्यवसाई व सामाजिक कार्यकर्ता संजय भकत का निधन, संगठनों ने जताया शोक

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के व्यवसाई सह सामाजिक कार्यकर्ता संजय भकत का निधन कोलकाता में इलाज के दौरान हो गया । वह कुछ दिनों से बीमार थे । उनके निधन पर आसनसोल के व्यवसायिक एवं सामाजिक संगठन के लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। आसनसोल चेम्बर्स आफ कॉमर्स के पूर्व सचिव शंभू नाथ झा ने कहा कि चेंबर के लाइफ मेंबर थे और महावीर स्थान दुर्गा पूजा अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष भी थे। उनके निधन पर हम सभी मर्माहत हैं महावीर सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा उद्योगपति विजय शर्मा अखाड़ा कमेटी के अरविंद साहू बाजार कमेटी के पिंटू गुप्ता आदि ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

Leave a Reply