ASANSOLPANDESWAR-ANDALधर्म-अध्यात्मराजनीति

विरोध करने वाले भी मुझसे बेझिझक मिले : जितेंद्र तिवारी

पांडेश्वर में जन्माष्टमी की धूम

 Jitendra Tiwari

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, पांडेश्वर: पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के सीमेंट धवड़ा, मंदारबनी कोलियरी, गोगला में जन्माष्टमी उत्सव का उद्घाटन विधायक जितेन्द्र तिवारी ने किया। यहां आकर्षक आयोजन किया गया था। इस मौके पर विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि आपलोगों ने जो अपनापन दिया है। ईश्वर मुझे इतनी शक्ति दे कि आपका अपना बनकर रह पाउं। जिंदगी में कभी-कभी अच्छे अनुभवों के रसास्वादन का मौका मिलता है, कभी कुछ कठिनाइयां भी आती है। जीवन में चाहे कुछ अच्छा हो या परेशानी का सामना कर रहे हो, हर स्थिति में पारिवारिक संबंध में कोई दरार नहीं आना चाहिए। परिवार की तरह मिलकर रहें तो हर बड़ी विपत्ति का सामना कर सकें। यहां आकर मुझे अपना बचपन याद आ गया। आपके आशीर्वाद से और ममता बनर्जी के आशीर्वाद से विधायक बना। जिन्होंने मुझे समर्थन किया और जिन्होंने मेरा विरोध किया उनका भी विधायक हूं। सारे लोगों से मेरा अनुरोध है कि जिन्होंने मेरा विरोध किया जब उन्हें लगे कि मेरे पास आना है या बुलाना है तो वह लोग बेझिझक मुझसे संपर्क करें। लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। जो लोग मुझे पसंद नहीं करते हैं, मेरा प्रयास रहेगा कि मैं उनके करीब जाउं। लेकिन उनके प्रति मेरे मन में कटुता नहीं आये, यही इश्वर से प्रार्थना करता हूं। भगवना के दरबार में आकर सारा घमंड चूर हो जाता है। सभी ईश्वर की संतान हैं। यहां कोई बड़ा-छोटा नहीं है। हमारे मन के अहंकार को समाप्त करने का स्थान देवता का दरबार है।

हरिपुर में विधायक ने की पूजा अर्चना

पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर स्थित रामजानकी मंदिर में भव्य रूप से जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया। यहां विधायक जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गई। विधायक ने यहां पूजा कर आशीर्वाद लिया तथा आरती की। विधायक को मंदिर कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया विधायक ने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाइयां दी और सभी के कुशल मंगल की कामना की

शंकरपुर में मंदिर निर्माण के लिए 50,000 देने की घोषणा

वहीं पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के छोरा स्थित शंकरपुर कैंटीन के निकट जन्माष्टमी उत्सव का उद्घाटन विधायक जितेन्द्र तिवारी ने किया। यहां हवन की शुरुआत भी विधायक ने की तथा उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए ₹50000 देने की घोषणा की। इस मौके पर विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनप्रतिनिधियों पर जितना अधिकार उनको समर्थन देने वालों का होता है उतना ही अधिकार विरोधियों का भी होता है जिन्होंने मुझे समर्थन किया और जिन्होंने मेरा विरोध किया उनका भी विधायक हूं। लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि बीते साढे 4 साल में जो भी कार्य किए हैं वह सही है या गलत इसका फैसला पांडेश्वर की जनता करेगी लेकिन इन साढे 4 साल में एक कार्य तो जरूर हुआ है कि हम लोगों ने पांडेश्वर के माहौल को बदलने का प्रयास किया है हम लोगों ने यहां के लोगों को आतंक से मुक्ति दिलाने की पूरी कोशिश की है भले ही राजनीतिक तौर पर यहां एक दूसरे के विरोधी हो लेकिन पांडेश्वर के विकास को लेकर हम सब एक हैं उन्होंने कहा कि ईश्वर का मंदिर निर्माण कराने की क्षमता किसी इंसान में नहीं होती है वह तो ईश्वर हमें अपना माध्यम बना लेते हैं मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी कृपा सभी पर बनी रहे सभी सुख शांति के साथ रहे ह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *