वार्ड 58 के टॉपरों को संजय नोनिया ने घर-घर जाकर किया सम्मानित
बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 58 के धेमोमेन अंचल समेत विभिन्न हिस्सों में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के टॉपरों को बोरो चेयरमैन संजय नोनिया के नेतृत्व में सम्मानित किया गया। वार्ड के आठ बूथों में कुल 195 टॉपरों को सम्मानित किया गया।इस दौरान सुनील भारती, रामनाथ गिरि, शिशिर मंडल समेत बूथ के टीएमसी अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष मौजूद थे। बोरो चेयरमैन संजय नोनिया ने कहा कि कोरोना संकट के कारण बड़े स्तर पर आयोजन संभव नहीं था। इसलिए उन्होंने वार्ड में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक में स्टार और प्रथम श्रेणी से सफल होनेवाले सभी विद्यार्थियों को घर-घर जाकर सम्मानित किया। बीते कई दिनों से यह कार्यक्रम चल रहा था। गुरुवार को इसका समापन हुआ। सम्मान पाकर विद्यार्थी भी प्रसन्न हुए। उन्होंने कहा कि शिक्षित लोग ही समाज को विकसित बना सकते हैं, मेधावियों को सम्मानित करने से इसे देख अन्य विद्यार्थी भी बेहतर करने की प्रेरणा लेंगे।