ASANSOLASANSOL-BURNPURWest Bengal

शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी व उद्योगपति आरएस चौधरी का निधन

बंगाल मिरर, आसनसोल: शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी व उद्योगपति आरएस चौधरी का निधन गुरुवार को हो गया।

वह आसनसोल के एक निजी अस्पताल में इलाजरत थे।

उनके निधन से शिल्पांचल के व्यवसायिक एवं सामाजिक संगठनों में शोक है।

वह पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चीफ पैट्रोन थे । वह सिख वेलफेयर सोसाइटी के भी चीफ पैट्रोन थे। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए थे । उनके निधन पर वेस्ट बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके ढल शोक जताया। वहीं पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव जगदीश बागड़ी अपूरणीय क्षति बताया। सिख वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष सुरजीत सिंह मक्कड़ ने गहरा शोक जताया। फास्बेक्की महासचिव सुब्रत दत्ती व आसनसोल चेंबर के पूर्व सचिव शंभू नाथ झा समेत अन्य ने गहरा शोक व्यक्त किया।

Leave a Reply