ASANSOLPANDESWAR-ANDAL

कोलकाता से गया जा रही बारातियो बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, दूल्हा समेत बाराती घायल

देखें वीडियो
accident at andal on NH2

बंगाल मिरर, ओमी, अंडाल: अंडाल थाना राष्ट्रीय राज्य मार्ग 2 काजोड़ा के समक्ष कोलकाता नारायणपुर से बिहार के गया जाने वाली शादी बस जो 12:45 के करीब तेज गति से जा रहा था जिसमें 50 बारातियों सहित दूल्हा रहा उसी समय काजोड़ा मोड़ के सर्विस रोड से अचानक मारुति कार मुड़ आसनसोल की ओर निकलना चाहा उसी बीच पीछे से आ रही बारात वाली बस ने मारुति कार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर के उल्टी दिशा में चला गया जिस कारण आसनसोल की ओर से दुर्गापुर जा रही ट्रैक की ड्राइवर की दिशा वाली भाग की ओर टक्कर मारा जिसके फलस्वरूप ट्रक का चालक गंभीर रूप से कुचला गया रास्ता आधे घंटे के लिए जाम रहा ट्रक यूपी के सहारनपुर से आम लोड कर कोलकाता जा रहा था ट्रक पलटी मार गया जबकि खलासी बाल-बाल बच गया ट्रक में लोड पक्का आम सड़क पर बिखर गया जिसे स्थानीय लोग एवं पुलिस ने सुरक्षित रखवा दिया जबकि चालक को गंभीर अवस्था में दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेजा गया बाकी घायल 20 बारातियों को अंडाल मोड़ स्थित डायमंड अस्पताल में इलाज किया जा रहा है जबकि 8 गंभीर यात्रियों को दुर्गापुर महकमा हस्पताल भेजा गया है
अंडाल थाना प्रभारी पार्थो घोष ने बताया कि 12:45 दोपहर के समय घटना घटी जिसमें बस के चालक बाल बाल बच गए परंतु ट्रक का चालक गंभीर रूप से पैर कुचला गया बारातियों को वापस कोलकाता भेज दिया गया जबकि दूल्हा को हल्का चोट लगी स्थिति सामान्य है
फोटो ट्रक चालक को बाहर निका ले जाते

हादसे में घायल लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *