ASANSOLCOVID 19

रेलकर्मी की मौत, रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव

बंगाल मिरर ,आसनसोल , 14 अगस्त :- कोरोना छीन लिया और एक रेलकर्मी को । आसनसोल कैरेज एंड वैगन विभाग में वह कार्यरत थे।आसनसोल उत्तर थानान्तर्गत रेलपार महुआ डंगाल निवासी थे। कुछ दिनों से उनको बुखार था । उसे आसनसोल रेल अस्पताल में दाखिल किया गया था। रात में ही रेलकर्मी ने दम तोड़ दिया। उनका कोरोना टेस्ट हुआ था ,आज टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया। रेलकर्मी पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के नेता रह चुके थे। फिलहाल कुछ सालों से वह यूनियन में सक्रिय नहीं थे, हालांकि सदस्य थे। रेलपार इलाके में समाज सेवक के रूप में जाना जाता रहा । वह इलाके में एक समाजसेवी के रूप में भी सक्रिय थे । संकट में गरीब का साथ खड़ा होकर मदद करना। उनकी मौत के खबर सुनते ही पूरे रेलपार इलाके में शोक छा गया।

Leave a Reply