ASANSOL

क्या किसी की मदद करना अपराध है ? मदद करने पर प्रवीण बाउरी को नौकरी से निकलवाने पर समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने पूछा सवाल

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद द्वारा वार्ड संख्या 13 में गरीबों के बीच राशन एवं तिरपाल वितरण के दौरान मदद करने के कारण स्थानीय ग्रामीण पवित्र बाउरी को एक निजी कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। यह सूचना पाकर समाजसेवी कृष्णा प्रसाद जाकर पवित्र बाउरी से मिले तथा सहयोग का भरोसा दिया। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत बड़ा अजीब समय आ गया है, समाज सेवा के कार्य में भी राजनीति की जा रही है| इस महामारी के समय लोगों के घर राशन, मरीज को इलाज, बेटी को शिक्षा, बेटी की शादी, असहयोग को तिरपाल देना भी पाप हो गया है| 10 अगस्त को काखैया ग्राम में कृष्णा राशन किट वितरण का कार्यक्रम था । जिसमें करीब 450 असहाय लोगों को कृष्णा राशन किट और 300 जरूरतमंद लोगों को तिरपाल दिया गया। यह कार्य मैंने खुद घर-घर जाकर भी किया पर इस कार्य में मेरा साथ देने वाले पवित्र बाउरी को नौकरी से निकाल दिया गया। इतने गरीब इंसान जिसकी रोजी-रोटी एक नौकरी पर निर्भर थी, उसे नौकरी से निकाल दिया। उसका कसूर बस इतना था कि उन्होंने मेरे साथ मिलकर गरीब जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाया। उन्होंने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है। इस तरह की राजनीति सही नहीं है। इसके खिलाफ 16 अगस्त को गांव में काला दिवस पालन करने का आह्वान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *