ASANSOL

GLO का साहेबजादों की शहीदी को समर्पित छठां गुरमत चेतना कैंप 25 से 31 तक : रबिन्द्र सिंह

जैसे सफल इन्सान के लिए स्कूली सिक्छा की जरूरत वैसे अच्छा इन्सान बनने के लिए धर्म की संस्कृति की भी जरूरत:गुरमत लहर ऑर्गनिजेसन

बंगाल मिरर, आसनसोल : सोमवार के दिन आसनसोल के गोविंद नगर गुरुद्वारा कमेटी हाल में गुरमत लहर ऑर्गनाइजेशन की तरफ से की गई प्रेसवार्ता यहां पर सस्था की तरफ रविंद्र सिंह ने कहा कि साहिबजादा (गुरु गोबिंद सिंह के पुत्र)की शहीदी को समर्पित 6 वा गुरमत चेतना कैंप का आयोजन 25 दिसंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक सिलपंचल सहित झारखंड के गुरुद्वारों में चलेगा ,25 से 27 दिसंबर को बेनाचटी गुरुद्वारा, बर्दवान गुरुद्वारा, कुमारडूबी गुरुद्वारा में 28 से 30 दिसंबर तक गोबिन्द नगर गुरद्वारा, बर्नपुर गुरुद्वारा, चितरंजन गुरुद्वारा मैं आयोजन किया जाएगा

यहां पर सभी गुरुद्वारों के लिए संस्था की तरफ से ट्रांसपोर्टिंग की भी व्यवस्था होगी, सभी कैंप सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेंगे हर दिन सुबह 7:00 बजे बच्चों को नजदीकी गुरुद्वारा साहिब से ट्रांसपोर्टिंग के जरिए कैंप स्थल पर लाया जाएगा उसके बाद बच्चों को उनके घर पहुंचाया चाहेगा गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य सोहन सिंह ने बताया इन सभी कैंपों के बाद इसमें से बच्चों को चयनित कर के फाइनल जो कैंप का समापन है वह 31 दिसंबर को गुरु नानक कम्युनिटी हॉल रामबंधु तलाव आसनसोल में आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर सेवा का सहयोग का अस्वाशन दिया है ।

संस्था के सदस्य जसवंत सिंह ने बताया कि हमारी जो GLO है उनका एक ही मकसद है जहां हम किताबी पढ़ाई अपने कैरियर को बिल्ड करने के लिए पढ़ते हैं उसके साथ हमें अपनी संस्कृति के साथ धर्म की जानकारी भी चाहिए तभी एक हम लोग अच्छा इंसान बन सकेंगे हमारी प्रयास रहती बच्चों को नशा मुक्त और एक अच्छी संगत से जोड़ने का प्रयास यह पर गुरबाणी, सिख मार्शल आर्ट, दस्तार पगड़ी बंधने वाले विशेष कोच पंजाब से आ रहे है ,सतनाम सिंह ने कहा कि बर्दवान, कुमार डूबी, बेनाचिटी, गोविंद नगर ,बर्नपुर, आसनसोल गुरुद्वारा ,चितरंजन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ-साथ सिलपंचल एवं झारखंड की समूह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीओं का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं जो इसमें हम लोगों को बहुत ही सहयोग कर रहे हैं,

इस प्रेस वार्ता में चितरंजन से अमरजीत सिंह निंघा से राजा सिंह पानागढ़ से मनजीत सिंह हरजीत सिंह गायघाट से बलकार सिंह पाल सिंह आसनसोल से चरणजीत सिंह बनपुर से रविंद्र सिंह सतनाम सिंह जसवंत सिंह हरप्रीत सिंह गोविंद नगर से गीता कौर प्रताप सिंह सोहन सिंह मोहन सिंह के साथ अन्य सदस्य मौजूद थेसोमवार के दिन आसनसोल के गोविंद नगर गुरुद्वारा कमेटी हाल में गुरमत लहर ऑर्गनाइजेशन की तरफ से की गई प्रेसवार्ता यहां पर सस्था की तरफ रविंद्र सिंह ने कहा कि साहिबजादा (गुरु गोबिंद सिंह के पुत्र)की शहीदी को समर्पित 6 वा गुरमत चेतना कैंप का आयोजन 25 दिसंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक सिलपंचल सहित झारखंड के गुरुद्वारों में चलेगा ,25 से 27 दिसंबर को बेनाचटी गुरुद्वारा, बर्दवान गुरुद्वारा, कुमारडूबी गुरुद्वारा में 28 से 30 दिसंबर तक गोबिन्द नगर गुरद्वारा, बर्नपुर गुरुद्वारा, चितरंजन गुरुद्वारा मैं आयोजन किया जाएगा यहां पर सभी गुरुद्वारों के लिए संस्था की तरफ से ट्रांसपोर्टिंग की भी व्यवस्था होगी,

सभी कैंप सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेंगे हर दिन सुबह 7:00 बजे बच्चों को नजदीकी गुरुद्वारा साहिब से ट्रांसपोर्टिंग के जरिए कैंप स्थल पर लाया जाएगा उसके बाद बच्चों को उनके घर पहुंचाया चाहेगा गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य सोहन सिंह ने बताया इन सभी कैंपों के बाद इसमें से बच्चों को चयनित कर के फाइनल जो कैंप का समापन है वह 31 दिसंबर को गुरु नानक कम्युनिटी हॉल रामबंधु तलाव आसनसोल में आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर सेवा का सहयोग का अस्वाशन दिया है ।संस्था के सदस्य जसवंत सिंह ने बताया कि हमारी जो GLO है उनका एक ही मकसद है जहां हम किताबी पढ़ाई अपने कैरियर को बिल्ड करने के लिए पढ़ते हैं उसके साथ हमें अपनी संस्कृति के साथ धर्म की जानकारी भी चाहिए तभी एक हम लोग अच्छा इंसान बन सकेंगे हमारी प्रयास रहती बच्चों को नशा मुक्त और एक अच्छी संगत से जोड़ने का प्रयास यह पर गुरबाणी, सिख मार्शल आर्ट, दस्तार पगड़ी बंधने वाले विशेष कोच पंजाब से आ रहे है

,सतनाम सिंह ने कहा कि बर्दवान, कुमार डूबी, बेनाचिटी, गोविंद नगर ,बर्नपुर, आसनसोल गुरुद्वारा ,चितरंजन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ-साथ सिलपंचल एवं झारखंड की समूह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीओं का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं जो इसमें हम लोगों को बहुत ही सहयोग कर रहे हैं,इस प्रेस वार्ता में चितरंजन से अमरजीत सिंह निंघा से राजा सिंह पानागढ़ से मनजीत सिंह हरजीत सिंह गायघाट से बलकार सिंह पाल सिंह आसनसोल से चरणजीत सिंह बनपुर से रविंद्र सिंह सतनाम सिंह जसवंत सिंह हरप्रीत सिंह गोविंद नगर से गीता कौर प्रताप सिंह सोहन सिंह मोहन सिंह के साथ अन्य सदस्य मौजूद थे

Leave a Reply