जिले में कोरोना से एक और मौत, संक्रमितों की संख्या पहुंची 1921
बंगाल मिरर, आसनसोलः पश्चिम बर्दवान जिले में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की संख्या में तेजी से वृद्धि हुयी है, वहीं अब भी नियमित रूप से पाजिटिव मरीज मिल रहे है। गुरुवार शाम को सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 16 से बढ़कर 17 हो गयी। वहीं जिले में 63 नये पाजिटिव मिले हैं। बीते 24 घंटे में 80 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1921 पहुंच चुकी हैय़ इसमें 1268 स्वस्थ हो चुके हैं। 636 संक्रमित सक्रिय हैं तथा 17 की मौत हुयी है। जिले में स्वस्थ होने की दर66.5 फीसदी है। जिले में बिना लक्षणवाले संक्रमितों की इलाज के लिए पांच सेफ होम बनाये गये हैं।