धनबाद में दिनदहाड़े गोली मारकर भाजपा नेता की हत्या


बंगाल मिरर, लालू चौधरी, धनबाद : धनबाद में अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुये दिनदहाड़े बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने बीजेपी नेता सतीश सिंह का समीप से गोली मारी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीरावस्था में उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बैंकमोड़ के मटकुरिया में बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
