ASANSOLधर्म-अध्यात्म

आकर्षक छटा है प्रभु छठ घाट की

कोरोना संकट के कारण नहीं होगा भव्य कार्यक्रमों का आयोजन

बंगाल मिरर , आसनसोल : छठ पूजा को लेकर कल्ला प्रभु छठ घाट को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। ली क्लब ऑफ़ आसनसोल की ओर से घाट को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। जिससे यह घाट आकर्षक छटा बिखेर रहा है। वहीं कोरोना संकट के मद्देनजर इस बार यहां विशेष इंतजाम किये गये हैं। व्रतधारियों व दर्शनार्थियों की सुविधा को इंतज़ाम किया गया है। व्रती महिलाओ को कपडे़ बदलने को कैंप बनाये गए है।

Asansol chhath ghat
Krishna Prasad
Krishna Prasad

ली क्लब के अध्यक्ष तथा प्रभु छठ घाट के सचिव कृष्णा प्रसाद ने बताया कि घाट पर व्रतधारियों तथा दर्शनाथियों के लिए हर सुविधा उपलब्ध होगी। गौरतलब हो कि कल्ला प्रभु छठ घाट में भीड़ होने की संभावना को लेकर पुलिस भी सुरक्षा को लेकर तैयार है। सचिव कृष्णा प्रसाद ने बताया कि इस बार छठ घाट में लोगो से आग्रह किया गया है कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करने में मदद करें। कोरोना संकट के कारण यहां कोई विशेष आयोजन इस बार नहीं किया जा रहा है। यहां क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी विजय प्रकाश, सुदीप पांडेय, प्रदीप कुशवाहा समेत पूरी टीम तैयारियों मेंजुटे हैं।

Leave a Reply