ASANSOLRANIGANJ-JAMURIAराजनीति

हरेराम सिंह को किया गया सम्मानित

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुडिया:ईसीएल कनुस्तोरिया एरिया के परसिया कोलियरी के केन्दा पीट पर बुधवार को कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस की ओर से केकेएससी के महासचिव तथा पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित को-ऑडिनेटर हरेराम सिंह का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर हरेराम सिंह को फूलों का गुलदस्ता और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।वहीं इस दौरान केकेएससी महासचिव हरेराम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कोल इंडिया में कमर्शियल माइनिंग शुरू करने जा रही है इसका बिरोध कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस करती है।उन्होने कहा कि कोयला श्रमिकों के लिए बडी दायित्व आने वाला है तथा इसको बखुबी निभाना है।तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमों ममता बनर्जी ने कुछ सोंच समझकर ही पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस का काॅडिनेटर बनाया है, इतनी बडी दायित्व दिया है इसको निभाना है और आने वाली विधानसभा चुनाव में जामुडिया विधानसभा में कोलियरी श्रमिकों की भूमिका बढने वाला है तथा इसके लिए सभी तैयार रहे।इस दौरान सभा को केकेएससी कुनुस्तोडिया एरिया सचिव रमेश्वर भगत, अखिले प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया।वही इस सम्मान समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने में केकेएससी नेता अशोक कुमार भगत,सतेंद्र सिंह,एमडी बाइबील अंसारी,संदीप रजक आदि का प्रमुख योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *