ASANSOLASANSOL-BURNPUR

गणपति ज्वैलर्स लूटकांड का सरगना अजय गिरफ्तार

ganpati jwellers file photo

बंगाल मिरर, (क्राइम रिपोर्टर) एस सिंह, आसनसोल ः आसनसोल साउथ थाना के आश्रम मोड़ स्थित गणपति जेवेल्लेर्स में 19 फरवरी 2020 की साम 7 बजे हुई भीषण डकैती का मुख्य अभियुक्त अजय राम को एडीपीसी की एसटीएफ ने मुंगेर के सुहाव से मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पकड़ा । बुधवार को आसनसोल सीजेएम अदालत में पेश किया जहाँ से उसको जेल भेजा गया। गुरुवार को आसनसोल जेल में उसकी शिनाख्त परेड होगी । इस मामले में रवि टकला अभी भी फरार है। जबकि राजेश राम, झरिया का शंकर लोहार एवं ओम प्रकाश यादव उर्फ़ गुड्डू अभी जेल में हैं। डकैतों ने 7 किलो सोना एवं 30 लाख का हीरा लूटा था पुलिस अभी तक माल बरामद करने में नाकाम रही है। इसके पहले अजय राम को पकड़ने पुलिस राजगीर गयी थी जहाँ से वह फरार हो गया था लूट का माल बटवारा करने में बोकारो के चंद्रपुरा में डकैतों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी।

फ्लैश बैक ः गौरतलब है कि 19 फरवरी बुधवार की रात साढ़े सात बजे आश्रम मोड़ पर स्थित गणपति ज्वेलर्स में डकैती हुई थी। पांच की संख्या में अपराधियों ने दुकान के मालिक मुरारीलाल अग्रवाल सहित उनके भतीजे और दो कर्मचारियों को हथियार की नोख पर बंधक बनाकर लूटकांड को अंजाम दिया था. श्री अग्रवाल के शिकायत के अनुसार पांच किलो सोना, 30 लाख रुपये मूल्य की हीरा और पांच लाख रुपया नगद राशि अपराधी लूटकर ले गए थे।

Leave a Reply