डीलर व्यापारी भी आएंगे एमएसएमई के दायरे में, पीबीडीसीसीआइ का दावा उनकी मांग हुई पूरी


बंगाल मिरर, व्यापार संवाददाता: केंद्र सरकार ने अब डीलर का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को भी एमएसएमई का दर्जा दे दिया है जिससे देश के लाखों व्यापारियों में खुशी है सभी इसकी सराहना कर रहे हैं पश्चिम बर्दवान डिस्टिक चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव जगदीश बागड़ी ने कहा कि सीडब्ल्यूबी टीए के दिल्ली दौरे के दौरान बीते 4 मार्च को चेंबर की ओर से यह मांग उठाई गई थी जिसे केंद्रीय लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने मंजूरी दे पीबी डीसीसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी वाणिज्य मंत्रालय में दी है अब डीलर का व्यापार करने वाले व्यापारी बंधु भी एमएसएमई के दायरे में आएंगे इससे उन्हें विभिन्न तरह की सुविधाएं व्यापार के क्षेत्र में मिलेंगे उन्होंने कहा कि
इसके तहत अब व्यापारियों को भी बिना गैरंटॉर के बैंक से लोन मिल सकता है ।
कोरोना संकट के तहत मौजूदा ऋण राशि से २०% अधिक राशि बिना किसी अतिरिक्त सिक्योरिटी के , अब व्यापारियों को भी उपलब्ध होना सुनिश्चित है । इसके अलावा और भी कई लाभ व्यापारियों को उपलब्ध होंगे ।
