बीजेपी-सीपीएम समर्थक शामिल हुए टीएमसी में
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से भाजपा एवं माकपा के सैकड़ों समर्थक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। वार्ड 31 पुराना स्टेशन के निकट आयोजित सभा में अन्य दल से आये लोगों को मंत्री मलय घटक ने झंडा थमाकर टीएमसी में शामिल कराया। युवा तृणमूल नेता चंकी सिंह की इस आयोजन में सक्रिय भूमिका रही। इसके पहले उन्होंने पटेल भवन में भी 300 लोगों को टीएमसी में शामिल कराया था। इस दौरान मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक, ब्लाक अध्यक्ष उत्पल सिन्हा, तृणमूल नेता काजल आदि मौजूद थे।