ASANSOL

समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने बांटे तिरपाल और छाता

तिरपाल वितरण करते समाजसेवी कृष्णा प्रसाद

बंगाल मिरर, आसनसोलः आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद की ओर से आश्रम मोड में गरीबों के बीच 500 छाता तथा 200 तिरपाल बांटे गए । समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने खुद यह सामग्री वितरित की। मौके पर तृणमूल नेता रविउल इस्लाम, जावेद इकबाल आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर कृष्णा राशन किट वितरण का कार्यक्रम निरंतर जारी है। आज 500 कृष्णा राशन किट और 11 बैसाखी जरूरतमंद और असहायो के बीच आसनसोल शीतला हैंडिकैप्ड वेलफेयर सोसाइटी के प्रांगण में वितरित किया गया। हालांकि यहां पर कृष्णा प्रसाद मौजूद नहीं थे

Leave a Reply