शिल्पांचल में धूमधाम से हुआ गणेश पूजा का आयोजन


बंगाल मिरर, आसनसोल : शनिवार को आसनसोल में गणेश पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। गणपति बाप्पा मोरया से विभिन्न इलाके गूंज उठे। यूथ क्लब हट्टन रोड द्वारा भी पूजा आयोजित की गयी। यहां क्लब के विकास चंद्र, शैलेश चंद्र, राजेश चौरसिया, निखिल माखरिया, राजेश वर्मा, अजय प्रसाद, हिरेन आचार्या, राहुल विश्वास, मनीष यादव, रोमी यादव, विक्की वर्मा, पिन्टू वर्मा आदि मौजूद थे।टाइगर क्लब, एनएस रोड , जीटी रोड महावीर स्थान में गणेश पूजा कमेटी द्वारा गणेश पूजा का आयोजन किया गया। रेलपार के धादका रोड एवं आरपीफ कालोनी मैदान में भी गणेशोत्सव का आयोजन किया गया है।
