ASANSOLPANDESWAR-ANDAL

सीआईएसएफ ने जब्त किया 55 टन कोयला

illegal coal siezed by CISF
illegal coal siezed by CISF

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुडिया:सोनपुर बाजारी एरिया के सीआईएसएफ ईसीएल क्षेत्रीय सुरक्षा बल तथा स्थानीय पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर लगभग 55 टन अवैध कोयला जप्त किया गया।वही जप्त किया गया अवैध कोयला को सोनपुर बजारी कोल डिपो मे वजन करके जमा कर दिया गया।सोनपुर बजारी सीआइएसएफ कैंप के प्रभारी निरीक्षक पीके मंडल के नेतृत्व मे संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया।कैम्प प्रभारी पीके मंडल ने कहा कि सीआइएसएफ के समादेष्टा मिथिलेश कुमार के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया।उन्होंने बताया कि सोनपुर बजारी के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान चला चोरी कर जमा किया गया 55 टन अवैध कोयला जब्त किया गया। सीआइएसएफ के इस अभियान से अवैध कोयला कारोबार मे शामिल लोगों मे हड़कंप मचा हुआ है।सोनपुर बजारी सीआइएसएफ कैंप प्रभारी निरीक्षक पीके मंडल ने बताया कि कोयला चोरी पर अंकुश लगाने हेतु यह अभियान आगे भी जारी रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *