जहांगिरी मोहल्ला कब्रिस्तान की कराई गई सफाई
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/img-20241211-wa00436179337791398046526.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200825-WA0041.jpg)
बंगाल मिरर, आसनसोलः आसनसोल नगर निगम अंतर्गत रेलपार इलाके में स्थित जहांगिरी मोहल्ला कब्रिस्तान की सफाई बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर के नेतृत्व में कराई गई । इस दौरान पार्षद हाजी नसीम अंसारी, तृणमूल नेता दीपक गुप्ता, फरहाद मल्लिक, संजय साहा, मोहम्मद वसीम आदि मौजूद थे। गुलाम सरवर ने कहा कि कब्रिस्तान के आसपास काफी झाड़ियां हो गई थी, जिसके कारण आने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी ।इसलिए कब्रिस्तान की साफ सफाई कराई गई है।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)