ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

परीक्षा शुल्क वृद्धि के खिलाफ विश्वविद्यालय के समक्ष विद्यार्थियों का प्रदर्शन

विश्वविद्यालय गेट के समक्ष विरोध जताते विद्यार्थी फोटो बीजू मंडल

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल स्थित काजी नजरुल विश्वविद्यालय के समक्ष पोस्ट ग्रेजुएट के परीक्षार्थियों ने परीक्षा फी वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया। परीक्षार्थियों ने कहा कि बीते फरवरी महीने में तीसरे सेमिस्टर के समय परीक्षा फी 375 रुपए से बढ़ाकर 1375 रुपया किया गया था। परीक्षार्थियों ने कहा कि उनलोगों से कोई चर्चा नहीं कर अचानक फी बढ़ा दिया गया था। उस समय विरोध प्रदर्शन किए जाने पर परीक्षा में बैठने का निर्देश दिया गया था। उस समय विश्वविद्यालय की ओर से रिभुय कमेटी से आश्वासन दी गई थी। वहीं बीते 21 अगस्त को फिर निर्देश आया कि 1350 रुपये ही फी देना होगा। विद्यार्थियों ने कहा कि लॉकडाउन के कारण सभी की आर्थिक स्थित खराब हो गयी है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा है कि कोरोना काल में कोई फी वृद्धि नहीं की जाएगी। इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिला। वहीं तृणमूूल छात्र परिषद की ओर से परीक्षाा शुल्क वृद्धि के खिलाफ कुलपति को ज्ञापन दिया गया था था

Leave a Reply