रामनगर कोलियरी में संयुक्त संघर्ष समिति का प्रर्दशन
बंगाल मिरर, बराकर से प्रदीप गौहानीवाल की रिपोर्ट ।
बराकर, सेल के कोलियरी डीविजन अंतगर्त रामनगर कोलियरी में बुधवार को मांगों को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति ने प्रबंधन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के प्रबंधन अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया । इस दौरान प्रर्दशनकारियों ने शारिरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क भी लगाएं हुए थे ।
इस संबंध में कोलियरी परिसर में सभा को संबोधित करते हुए सीटू के वरिष्ठ नेता सुजीत भट्टाचार्य ने कहां कि सेल के एनजीसीएस कमेटी के साथ शाल 2017 में हुए समझौते के तहत आभी ठैका श्रमिकों की मांग को लागू नहीं किया गया । जिसकों लेकर 2019 में ठैका श्रमिकों की मांग को लेकर कोलियरी डीविजन की सभी कोलियरी में हड़ताल हुई थी । उस समय भी प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही मांग को पूरा कर दिया जायेगा । मांगे पूरी नहीं होने पर ठैका श्रमिकों के वेतन में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है । जिससे ठैका श्रमिकों की हालत दिनप्रतिदिन दयनीय होती जा रही है ।
समझोता के अनुसार दो प्रतिशत की जगह दस प्रतिशत पेंशन जमा करने की बात कहीं गई थी । जिसे आउटसोर्सिंग कंपनी आभी तक लागू नहीं की है । आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा समय से ठैका श्रमिकों को वेतन नहीं दिया जा रहा है । जिससे ठैका श्रमिक भुखमरी के कागार पर पहुंच गए है । ज्ञापन के समय कोलियरी परिसर में जीएम के नहीं रहने पर डाक से भेजा गया ।
इस मौके पर सीटू के दीनेश मंडल, हराधन घोष, आशीश घोष, आइएनटीटीयूसी के गणेश घोष, कृपयामय मंडल, आइएनटीयूसी काजल दत्ता, अजय पाल, एआइटीटीयूसी के राजेन्द्र पाल समेत बड़ी संख्या में ठैका मजदूर उपस्थित थे ।