ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स काउंसिल के फूड बैंक ने पूरे किए 700 दिन


बंगाल मिरर, आसनसोल: ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स काउंसिल के फूड बैंक के सात सौ दिन पूरे होने पर नगर निगम के 40 नंबर वार्ड स्थित आरा डंगाल दुर्गा मंदिर प्रांगण में बुधवार की रात कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर सर्वप्रथम केक काट कर सभी को खिलाकर खुशियां मनायी गयी।इस मौके पर मुख्य अतिथि पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस के लीगल चैयरमैन सायंतन मुखर्जी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मौके पर 500 जरूरतमंदों को स्वादिष्ट पकवान खिलाया गया। मौके पर ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स के चेयरमैन बुम्बा मुखर्जी, तृणमूल कांग्रेस नेता रविउल्ल इस्लाम, राजेत प्रसाद, सौगात मुखर्जी, पूर्णिमा सिंह, सम्राट सिन्हा, तृप्ति चटर्जी, सुप्रदीप मुखर्जी, मृणाल दत्ता, गोपाल प्रसाद आदि उपस्थित थे।
