ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANDURGAPURKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

लॉकडाउन में बेरोजगारों को ठगने के लिए गैंग सक्रिय, धर्मपुर से पुलिस ने एक को दबोचा

बंगाल मिरर, एस सिंह( क्राइम रिपोर्टर), आसनसोल:आसनसोल नौकरी का झांसा देकर बेकार युवकों को अपने जाल में फसाकर उनका पैन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर किसी नामी दुकान से युवक के नाम पर टेलीविज़न लेकर उसे बिक्री करने वाले गिरोह के सदस्य राहुल राउत को आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने बर्नपुर के धर्मपुर से गिरफ्तार कर गुरुवार को आसनसोल सीजीएम अदालत में पेस कर 10 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत आरोपित को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया रिमांड पर लेकर पुलिस आरोपित को लेकर दुर्गापुर जायेगी जहाँ गिरोह के सरगनाअमलेंदु धिबर एवंग अभिषेक दास के घर में छापा मारकर टेलीविज़न बरामद करेगी गौरतलब हो की इन आरोपितों के खिलाफ बर्नपुर के धर्मपुर निवासी मुहम्मद साहिद अली ने हीरापुर थाना में भी प्राथमिकी दर्ज़ करा रखी है एवंग हीरापुर थाना पुलिस भी बहुत जल्द राहुल राउत को आसनसोल अदालत से रिमांड पर लेगी मुहम्मद साहिद अली की ओर से दर्ज़ प्राथमिकी में कहा गया है की आरोपित राहुल राउत उसका मित्र है एवं दिसंबर 2019 में उसने उसको आरोपित अमलेंदु धिबर एवंग अभिषेक दास से मिलवाया था जिन्होंने उसे नौकरी दिलाने के नाम पर उसका पैन कार्ड आधार कार्ड एवंग बैंक पास बुक लिया था तथा आसनसोल के गिरजा मोर स्तिथ दुर्गा मार्किट के रेको इलेक्ट्रॉनिक कंपनी नामक दुकान में 27 दिसंबर 2019 को उसे बुलाकर शिकायतकर्ता के नाम पर उसके आधार कार्ड एवं पैन कार्ड देकर एक कलर टेलीविज़न की खरीद की जिसे बजाज कंपनी ने फाइनेंस शिकायतकर्ता के नाम पर किया जबकि टेलीविज़न गिरोह के सदस्य लेकर चले गए एवंग शिकायतकर्ता बजाज कंपनी में कुछ माह तक पैसा दिया लेकिन टेलीविज़न उसे आज तक नहीं मिला 20 जून 2020 को जब शिकायतकर्ता आरोपितों से अपना टेलीविज़न मांगने गया तो उसे जान से मारने की धमकी भी मिली गौरतालब है की बर्नपुर के गैलेक्सी मॉल से 29 दिसंबर 2019 को इसी गिरोह ने रिलायंस डिजिटल दुकान से शिकायतकर्ता के नाम से एक दूसरी कलर टेलीविज़न की खरीद की एवं वह आईडीएफसी से फाइनेंस कराया था जो आज तक शिकायतकर्ता को नहीं मिला

Leave a Reply