ASANSOLKULTI-BARAKARWest Bengal

लाकडाउन में बेगुनिया चेकपोस्ट सील, बाजार बंद

सील चेकपोस्ट तैनात पुलिस

बंगाल मिरर, बराकर से प्रदीप गौहानीवाल की रिपोर्ट
बराकर, लाकडाउन को लेकर गुरुवार को बराकर शहर के बेगुनिया बाजार, स्टेशन रोड, हनुमान चढ़ाई की सभी दूकानें बंद थीं । वहीं बराकर पुलिस ने बेगुनिया चेकपोस्ट को शील कर दिया जिससे झारखंड की ओर आने जाने के सभी रास्ते बंद हो गए । बीसीसीएल एरिया बारह तथा झारखंड से इसीएल मुख्यालय आने वाले कर्मचारियों का परिचय पत्र देख कर छोड़ा जा रहा है ।
सरकारी नियम का पालन करने के लिए सभी को चेतावनी दी जा रही है । लोगों को मास्क और गल्पस पहने को कहां जा रहा है । मालूम हो बेगुनिया बाजार के सुपर मार्केट में एक साथ दो भाई कोरोना पोजेटिव पाये जाने के बाद सावधानी बढ़ा दी गई है । जबकि बेगुनिया कोलियरी गांधी में इंटक के प्रदेश स्तर के एक नेता की पत्नी कोरोना के कारण मौत हो गई । जबकि हाटतल्ला की एक महिला की भी कोरोना के मौत हो जाने पर प्रशासन पूरी तरह से सजग है । क्षेत्र में कई संक्रमितों का ईलाज भी चल रहा है । आभी तक बराकर में कोरोना से चार से पांच लोगों की मौत हो चुकी है ।
दवां दुकान छोड़ कर बाजार पूरी तरह से बंद है ।

Leave a Reply