अरिंदम बने बाराबनी के थानेदार, अखिल को मिला सिटी सेंटर फाड़ी






बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त कुमार जैन ने 2 सब इंस्पेक्टर के तबादले का निर्देश जारी किया है दुर्गापुर सिटी सेंटर फाड़ी प्रभारी अरिंदम मंडल को बाराबनी थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है वहीं डीडी में तैनात अखिल मुखर्जी को सिटी सेन्टर फाड़ी प्रभारी नियुक्त किया गया है गौरतलब है कि बीते दिनों कमिश्नरेट के कई सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन मिला था जिसके बाद से बाराबनी के थानेदार अजय मंडल का तबादला हो गया।









