ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARWest Bengal

जेनेक्स सोसायटी में वरिष्ठ नागरिकों के साथ पुलिस की बैठक

बैठक के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारी एव ंसोसायटी पदाधिकारी

बंगाल मिरर, आसनसोल : कोरोना संकट के दौरान शहर के विभिन्न फ्लैट एवं सोसायटी में रहनेवाले वरिष्ठ नागरिकों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा ध्यान देने का निर्देश दिये जाने के बाद आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेनेक्स सोसायटी में बैठक की। इस दौरान पुलिस उपायुक्त सायक दास के नेतृत्व में अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। डीसी सायक दास ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के साथ कोरोना से बचाव को लेकर बैठक की गयी। सभी को पुलिस कमिश्नरेट की नमन योजना में पंजीकृत करने को कहा गया। ताकि किसी भी तरह की आपात स्थिति में उनकी तुरंत मदद की जा सके। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया था कि वरिष्ठ नागरिकों पर विशेष ध्यान दिया जाये। इसके लिए पुलिस, पार्षदों तथा जिला प्रशासन को सक्रिय होने का निर्देश दिया था। आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी को भी दायित्व के साथ इस पर ध्यान देने के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया था।

Leave a Reply