ASANSOLASANSOL-BURNPURDURGAPURNationalRANIGANJ-JAMURIAWest Bengalखबर जरा हट केधर्म-अध्यात्म

महालया के एक महीने बाद शुरू होगा नवरात्र

17 सितंबर को महालया, 17 अक्टूबर से नवरात्र

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता ः बंगाल का प्रमुख त्यौहार दुर्गोत्सव इस वर्ष महालया के बाद नहीं बल्कि उसके एक महीने के बाद शुरू होगा। इस वर्ष 17 सितंबर को ही महालया है यानि की श्राद्ध पक्ष का समापन होगा। लेकिन इसके अगले दिन से ही नवरात्र की शुरूआत नहीं होगी, इसके लिए भक्तों को एक महीने का इंतजार करना होगा। इस वर्ष नवरात्र एक महालया के एक महीने के बाद 17 अक्टूबर से नवरात्र की शुरूआत होगी। इस वर्ष अधिक मास होने के कारण यह स्थिति बन रही है। आचार्य तुलसी तिवारी ने बताया कि इस वर्ष लीप इयर होने के कारण चातुर्मास चार के बजाय पांच महीने का हो रहा है। इस वर्ष 17 सितंबर को श्राद्ध पक्ष समाप्त होगा। इसके बाद से अधिक मास शुरू होगा, जो 16 अक्टूबर तक रहेगा।

…………

17 अक्टूबर को शुरू होगी नवरात्रि
इस वर्ष महालया के एक महीने बाद शारदीय नवरात्र की शुरूआत होगी। 17 अक्टूबर को कलश स्थापना की जायेगी। 22 अक्टूबर को महाषष्ठी, 23 अक्टूबर को महासप्तमी, 24 अक्टूबर को महाष्टमी, 25 अक्टूबर को महानवमी तथा 26 अक्टूबर को विजया दशमी के साथ दुर्गोत्सव का समापन होगा।

Leave a Reply