ASANSOLASANSOL-BURNPURDURGAPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

ठगी गिरोह का सरगना दुर्गापुर से दबोचा गया

बंगाल मिरर, एस सिंह( क्राइम रिपोर्टर) आसनसोल: नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवकों को अपने जाल में फंसाकर उनका पैन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर किसी दुकान से युवक के नाम पर टेलीविज़न खरीदकर उसे बिक्री करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपित अमलेंदु धिबर आख़िरकार आसनसोल साउथ थाना पुलिस के हाथ पर गया एवंग पुलिस ने उसे बीती रात दुर्गापुर के मिलन पल्ली स्तिथ आवास से गिरफ्तार कर सुक्रवार को आसनसोल सीजीएम अदालत में पेस कर 10 दिन की पुलिस रिमांड की माँग की अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत आरोपित को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा इसकी गिरफ़्तारी इस मामले में रिमांड पर गए आरोपित राहुल राउत की निसंदेही पर हुई जिसे आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने 26 अगस्त 2020 की रात बर्नपुर के धर्मपुर से गिरफ्तार किया था इस मामले में अभी आरोपित अभिषेक दास की गिरफ़्तारी बाक़ी है इस सन्दर्भ में बर्नपुर के धर्मपुर निवासी मुहम्मद साहिद अली ने आसनसोल साउथ थाना में प्राथमिकी दर्ज़ करायी थी की आरोपित राहुल राउत उसका मित्र है दिसंबर 2019 में राहुल राउत ने उसका परिचय दुर्गापुर निवासी अमलेंदु धिबर एवंग अभिषेक दास से करवाया था जिन्होंने नौकरी दिलाने के नाम पर उससे उसका पैन कार्ड आधार कार्ड एवंग बैंक पास बुक लिया था आसनसोल के गिरजा मोर स्तिथ एक दुकान से 27 दिसंबर 2019 को उसके नाम से एक रंगीन टेलीविज़न ख़रीदा गया एवंग बजाज कंपनी से फाइनेंस कराया गया जबकि टेलीविज़न आरोपित लेकर चले गए एवंग वह बजाज कंपनी में कुछ माह तक उसका क़िस्त भरा दूसरी तरफ इन आरोपितों के खिलाफ हीरापुर थाना में भी मामला दर्ज़ है जहाँ गैलेक्सी मॉल बर्नपुर के एक दुकान से मुहम्मद साहिद अली के नाम से 29 दिसंबर 2020 को इन आरोपितों ने एक टेलीविज़न ख़रीदा था एवंग लेकर चले गए हीरापुर थाना बहुत जल्द इन आरोपितों को आसनसोल अदालत से रिमांड पर लेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *