ASANSOLASANSOL-BURNPURDURGAPURKULTI-BARAKARNationalRANIGANJ-JAMURIAWest Bengal

प्रशांत भूषण के समर्थन में उतरे आसनसोल के अधिवक्ता

मंचासीन वरिष्ठ अधिवक्तागण

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल ः आसनसोल कोर्ट के अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता के समर्थन में उतरे। शुक्रवार को रवीन्द्र भवन के समक्ष अधिकवक्ताओं ने प्रशांत भूषण के समर्थन में सभा की। सभा में मुख्य़ वक्ता के रूप में पूर्व न्यायधीश तपन कुमार दास थे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के एक अनुभवी वकील प्रशांत भूषण, जो न केवल एक वकील हैं, बल्कि वे एक वर्तमान भारतवर्ष के लोकतांत्रिक, सामाजिक व मानवीय आंदोलन के जाने माने चेहरा हैं, उनके खिलाफ दो ट्वीट को केंद्रित कर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अदालत की अवमानना का आरोप लगाया है एवं सुप्रीम कोर्ट इसके लिए उनको दोषी करार करती है। जब सुप्रीम कोर्ट में उनके मामले की सुनवाई के दौरान उनकी माफ़ी की बात आई, तो उन्होंने महात्मा गांधी को उद्धृत कर कहे “सठिक होने पर या आने वाले भविष्य में कभी भी माफी मत मांगना। यदि आप सही हो और वो आपको पता है, तो फिर अपने मन से पूछो। भले ही वह आपकी तरह अल्पसंख्यक ही क्यों न हो, लेकिन यही सच है।” प्रशांत भूषण जी की यही ईमानदारी, नैतिकता सच्चाई के लिए खड़े होने की मानसिकता को सलाम करते हैं। सभा को आसनसोल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमिताभ मुख़र्जी, सचिब बानी मंडल,  बरिष्ठ अधिवक्ता शेखर चंद्र कुंडू एवं कृष्णा मिश्रा ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन प्रशांत घोष ने किया। इस दौरान अधिवक्ता स्वपन सरकार, संग्राम सिंह, अभय गिरी प्रभाकर सिंह सुप्रिया हाजरा  रतन दुबे   सनातन धारा  खुर्शीद आलम उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *