ASANSOLGeneralLatestNewsPoliticsTOP STORIESWest Bengal

Asansol News : ऑटो किराया विवाद में रेलपार बना रणक्षेत्र घर व पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़, मारपीट

तोड़फोड़ के बाद घर में बिखरा सामान

बंगाल मिरर(Bengal Mirror), रेलपार(Asansol): आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत रेलपार इलाके में किराए को लेकर उपजे विवाद में रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। इस दौरान मारपीट, घर में तोड़फोड़, पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना से तनाव फैल गया। इसके बाद से इलाके में भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। एक घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं घायल के परिजनों ने ऑटो चालकों पर हमले का आरोप लगाया है बताया जा रहा है कि नदीपार शीतलाडंगा इलाके के कुछ लोग टोटो से किराए पर आ रहे थे लेकिन जबरन ऑटो वालों ने उतारकर उन्हें अपने वाहन में बिठा लिया रेलपार पहुंचने के बाद किराए को लेकर उनके बीच विवाद हुआ इस विवाद को केंद्र कर एक व्यक्ति की पिटाई कर दी गई जिसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की तो शाम में ऑटो चालकों तथा और 25-30 लोगों ने मिलकर उसके घर पर हमला कर तोड़फोड़ कर दिया । वहीं ऑटो चालकों द्वारा दूसरे गुट पर मारपीट तथा इसके बाद पार्टी कार्यालय में भी तोड़फोड़ का आरोप लगाया गया है। जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है बताया जाता है कि पहले भी ऑटो टोटो चालकों के बीच यहां काफी हंगामा हुआ था। वहीं जिस इलाके में यह घटना हुई है वहां कुछ दिन पहले तृणमूल कार्यालय को लेकर विवाद हुआ था वहीं इस घटना के पीछे भी उस विवाद को जोड़कर देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *