ASANSOL-BURNPUR

मोहिनी देवी मेमोरियल कैम्प का समापन

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : आसनसोल के बर्नपुर में पाँच दिवसीय मोहिनी देवी मेमोरियल कैम्प का रविवार को समापन हुआ। बर्नपुर के त्रिबेणी मोड़ कैम्प में राज्य के कानून मंत्री मोलोय घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए साथ मे मेयर इन कौंसिल राकेट भी इस कार्यक्रम के हिस्सा बने कैम्प के आयोजक समिति की ओर से मंत्री को बैज पहनाकर सम्मानित किया गया मौके पर मंत्री ने कहा कि इस कैम्प से वह पिछले 25 साल से जुड़े हुए है बर्नपुर शहर उनके घर जैसा है सहर के प्रतेयक नागरिक से उनका आत्मिक सम्पर्क रहा है ।

2001 से 2006 तृक वह बर्नपुर से बिधायक थे उन्होंने कहा कि इस कैम्प के लिए राज्य सरकार ने 1 लाख का अनुदान दिया है राज्य की मुख्य मंत्री लगातार गरीबो की सेवा में तत्पर है इसके बाद राज्य में उच्च माध्यमिक परीक्षा में टोपर हुए इलाके के बच्चों को मंत्री के हाथों सम्मानित किया गया इस अवसर पर पार्षद गुरमीत सिंह शिबानन्द बाउरी श्राबनी मंडल के अलावा शंकर शर्मा भूपिंदर सिंह कट्टे सिंह राम्बन्ध स्कूल के प्राचार्य शैलेन्द्र सिंह रानी चौधरी बिरजू दास बिनोद यादव पूर्ब बिधायक सोहराब अली सैयद इकबाल बिक्की सिंह शशि सिंह आदि उपस्थित थे।

करीब 10 स्कूलों के 2 हज़ार बच्चों ने कैम्प में हिस्सा लिया बॉयज ग्रुप में बर्नपुर बॉयज हाई स्कूल अव्वल रहा जबकि गर्ल्स में बर्नपुर गुरुद्वारा स्कूल अव्वल रहा सभी प्रतिभागियों को कैम्प की ओर से मेडल सायकिल मोबाइल पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गयआ

Leave a Reply