Asansol News : हॉकी के जादूगर की जयंती मनाई गई, बराकर में बच्चों में खेल सामग्री वितरित
बंगाल मिरर, बराकर से प्रदीप गौहानीवाल की रिपोर्टबराकर (Barakar), बलतोड़िया गणेश मैदान में सोमवार को समाजिक संस्था बुनियाद फांउडेशन द्वारा हाकी के जादूगर ” मेजर ध्यानचंद जी की जयंती मनाई गई ।
अवसर पर मेजर ध्यानचंद(Major Dhyanchand) की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि बुनियाद फांउडेशन के सदस्यों द्वारा दी गई ।
सभी देशवासियों एवं खेल कुद से जुड़े सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई ।
इस मौके पर फांउडेशन के वरिष्ठ सदस्य कृष्णा राम ने बच्चों को मेजर ध्यानचंद जी के जीवनी से अवगत कराया । खेल सामग्री ( फुटबॉल, बैडमिंटन, स्किटींग आदि ) का वितरण ( निशुल्क ) किया गया । बच्चों को प्रसंजित सरकार ( स्टेट कब्बडी आफिसीयल , प० ब० ) द्वारा विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से खेल के संबंध में जानकारी दिया गया
बुनियाद फाउंडेशन ने सभी बच्चों को खेल क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रोत्साहित किया तथा राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता तक सहयोग करने का आश्वासन दिया!
कोरोना संकट में शारिरिक दूरी का ध्यान रखा गया । बच्चों और युवाओं ने इसमें बढ चढ कर हिस्सा लिया ।
इस मौके पर फांउडेशन के संस्थापक नरायण मल्लाह , मुकेश बिंद, टीकरा बिंद, संध्या कुमारी, अभिलाषा, अदिना आदि उपस्थित थी ।