ASANSOLASANSOL-BURNPURDrinksLatestNewsTOP STORIES

कोरोना काल में फिर शराब दुकान में हुई लूट

डामरा स्थित शराब दुकान तस्वीर राहुल तिवारी

बंगाल मिरर, राहुल तिवारी, आसनसोल: कोरोना संकट में एक बार फिर लुटेरों ने शराब दुकान को निशाना बनाया है अब आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के डामरा कुमारडीहा में रविवार की रात लुटेरों ने लूटपाट की । लुटेरे यहां पर शराब एवं नकदी लूटकर ले गए हैं। गौरतलब है कि इसके पहले शहर के मोहिशिला, न्यू इस्को बाईपास तथा कुल्टी इलाके में भी शराब दुकान में लूटपाट हो चुकी है कुल्टी में लूटपाट के दौरान वहां के मालिक की मिलीभगत सामने आई थी यहां भी पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply