राइजिंग आसनसोल ने सीवीपीएफ को किया सम्मानित
बंगाल मिरर, राहुल तिवारी, आसनसोल ः राइजिंग आसनसोल ने सीवीपीएफ सन्नी देव को ईमानदारी की मिसाल कायम करने के लिए सम्मानित किया गया।
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के बराबानी थाना में कार्यरत सिविक वॉलिंटियर सन्नी देव ने ईमानदारी का परिचय देते हुए रुपये एवं गहनों से भरा लावारिस बैग उसके मालिक तक पहुंचाया।
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले एक महिला का पैसों से भरा पर्स गिरा हुआ था। सिविक वॉलिंटियर सन्नी देव को मिला अपने कर्तव्य एवं ईमानदारी का परिचय देते हुए
उन्होंने अपने थाना प्रभारी को यह पैसों से भरा हुआ बैग सौंपा थाना प्रभारी के माध्यम से जिस महिला का पर्स था उसे दिया गया
इस तरह के इमानदारी और मानवता का परिचय जो सिविक वॉलिंटियर ने दिया इसी को प्रोत्साहन के लिए उनको राइजिंग इंडिया आसनसोल की तरफ से सम्मानित किया गया।
इस दौरान राइजिंग आसनसोल के राहुल पासवान, पपन गुप्ता, बंटी सिंह आदि मौजूद थे।