ASANSOLBihar-Up-Jharkhand

गणपति ज्वैलर्स डकैती में बिहार में छापेमारी

file photo
ganpati jwellers file photo

बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर) , आसनसोल : आसनसोल गणपति ज्वेलर्स डकैती मामले में रिमांड पर गए मुख्य आरोपित अजय राम को लेकर आसनसोल साउथ थाना पुलिस राजगीर, नालंदा, हरनौत, बिहारशरीफ, मुंगेर, चौपारण, चंदनकियारी गयी। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी ।

पुलिस अभी तक लुटे गए 7 किलो सोना एवंग 30 लाख का हीरा बरामद करने में नाकाम रही। पुलिस ने आरोपित अजय राम को बुधवार को आसनसोल सीजेएम अदालत में पेश किया।  जहाँ अदालत ने उसकी ज़मानत अर्ज़ी निरस्त कर जेल भेज दिया। इस मामले में अभी भी राजेश टकला की गिरफ़्तारीबाकी है। जबकि राजेश राम, गुड्डू रवानी, डब्लू सिंह, दीपक सिंह अभी आसनसोल जेल में कैद है।

सनद रहे कि 19 फरवरी 2020 की साम आसनसोल के आश्रम मोर स्तिथ गणपति जेवेल्लर्स में 7 किलो सोना 30 लाख हीरा एवं 5 लाख नकदी लूट कर 3 बाइक पर आये 5 डकैत वारदात को अंजाम देकर चले गए। जबकि इसी गैंग ने लूट का माल का बटवारा करने के क्रम में बोकारो के चंदनकियारी में 1 ग्रामीण की हत्या कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *