कोरोना का फिर सैकड़ा, 4 हजार के करीब पाजिटिव, 34 मौत
जिले में 3121 संक्रमित हुए स्वस्थ
बंगाल मिरर(Bengal Mirror), (Asansol-Durgapur News) : पश्चिम बर्द्धमान जिले में एक बार फिर कोरोना ने सैकड़ा जड़ा है। जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 हजार के करीब पहुंच गयी है।
बुधवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में एक की मौत कोरोना से हो गयी।
वही जिले में फिर सौ से कोरोना संक्रमित एक दिन में पाये गये है।
जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 3957 पहुंच गयी है। वहीं जिले में 172 पाजिटिव ठीक भी हुये है। जिले में एक्टिव मरीज 802 तथा स्वस्थ होनेवाेले मरीजों की संख्या 3121 है।
वहीं अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी जिले में कोरोना के बढ़ती दर को लेकर चिंता जता चुकी हैं।
दुनिया भर में कोरोना का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें (https://www.worldometers.info/coronavirus/)
देश भर में कोरोना संक्रमित की संख्या, जांच की जानकारी आप इस लिंक पर क्लिक कर पा सकते हैं( https://www.covid19india.org/)
राज्य में सरकार द्वारा प्रत्येक दिन बुलेटिन जारी किया जाता है कि
जिस आप इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं।
यहां आपको कोरोना संक्रमितों की सारी जानकारी के साथ ही राज्य में सरकारी एवं निजी अस्पताल में उपलब्ध बेड की संख्या, पीपीई किट एवं अन्य सामग्री की उपलब्धता की भी जानकारी मिल जायेगी
(https://www.wbhealth.gov.in/pages/corona/bulletin)
बंगाल मिरर द्वारा शिल्पांचलवासियों से आग्रह किया जाता है कि आप सभी सावधान एवं सतर्क रहें। कोरोना अब गली-मोहल्लों तक पहुंच चुका है। इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल करें। हाथ धोते रहे और सैनिटाइज आदि का इस्तेमाल करे। स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें।