हत्याकांड में पलक गयी रिमांड पर
पहले से ही ब्वायफ्रेंड के अपहरण में जेल थी बंद
बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर), आसनसोल ः अपने कथित ब्वायफ्रेंड आसनसोल के बलतोड़िया निवासी अशोक कानू के अपहरण में जेल में बंद पलक कोपुलिस ने आसनसोल की किसनी देवी हत्याकांड मामले में आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने रिमांड पर लिया है। आसनसोल जेल में कैद पलक को बुधवार को आसनसोल सीजीएम अदालत में पेस कर 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया। इस मामले में आसनसोल चेलिडंगा निवासी पति मुकेश कुमार फरार है।
गौरतलब हो के आरोपी पलक आसनसोल साउथ थाना पुलिस इलाका के बलतो़डिया निवासी अशोक कानू अपहरणकांड मामले में पहले से ही आसनसोल जेल में कैद थी। इस मामले आरोपित अनूप यादव को आसनसोल साउथ थाना पुलिस अशोक कानू अपहरणकांड मामले में रिमांड पर लेकर बिहार सीवान गयी है।
आरोपित पलक मूलतः टाटा झारखण्ड की निवासी है । अनूप यादव उसका प्रेमी है। वहीं बोकारो निवासी धर्मबीर कुमार की और से दर्ज़ प्राथमिकी में कहा गया है कि 2015 में उनकी बहन किसनी देवी की शादी चेलिडंगा निवासी मुकेश कुमार से हुई थी। लेकिन 30 जून 2018 से किसनी देवी गायब हो गयी।
जिसका आज तक पता नहीं चला। इधर पुलिस ने आसनसोल जेल में पलक से हुई पूछताछ में किसनी देवी हत्याकांड मामले में उसकी संलिप्तता का पता लगा। जिस तरह पलक को लेकर खुलासे हो रहे हैं। वहीं सात माह से अशोक कानू का सुराग नहीं मिल रहा है। उससे यह मामला बहुत बड़े आपराधिक गिरोह का लग रहा है। पुलिस को इस मामले की तह तक जाने पर किसी बड़ेआपराधिकगिरोह की जानकारी मिलने की आशंका जतायी जा रही है।