डेढ़ फुट से बड़ी मूर्ति की पूजा नहीं, प्रसाद में कटे हुए फल नहीं
कोरोना संकट के मद्देनजर आईएसपी प्रबंधन ने विश्वकर्मा पूजा को लेकर जारी किए दिशा निर्देश
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर(Asansol News): कोरोना संकट के कारण लोगों की जीवनशैली बदल गई है इस संकट में विभिन्न सामाजिक आयोजनों को लेकर भी सतर्क रहने की जरूरत है। इसलिए इस वर्ष से सेल आईएसपी प्रशासन ने विश्वकर्मा पूजा को लेकर कुछ आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
आईएसपी के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने निर्देश जारी किया है कि पूजा को इसी शर्त पर अनुमति मिलेगी कि प्लांट या शहर में प्लांट से जुड़े जो भी कार्यालय हैं इसमें किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
पूजा करने के लिए जो पुजारी होंगे । वह कर्मचारियों में से ही होने चाहिए। इसके साथ ही सभी विभागाध्यक्ष को सुनिश्चित करना होगा कि सारा सोशल डिस्टेंस और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन पूजा के दौरान किया जा रहा है।
पूजा के लिए तस्वीर को ही प्राथमिकता दी जाए अगर प्रतिमा स्थापित की जाती है। तो वह डेढ़ फुट से अधिक ऊंची नहीं होनी चाहिए । वही प्रतिमा को लाने या विसर्जन करने के लिए किसी बाहरी वाहन को प्लांट के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। कर्मचारी के वाहन पर ही प्रतिमा को लाना और ले जाना होगा।
इसके साथ ही प्रसाद के रूप में कटे हुए फल ना दिए जाएं। जो भी प्रसाद होगा डब्बा बंद मिठाई हो । वही 18 सितंबर शाम 5:30 बजे तक सभी प्रतिमाओं का विसर्जन सुनिश्चित करें । इस दौरान किसी तरह के लाउडस्पीकर है माइक्रोफोन के प्रयोग की अनुमति नहीं मिलेगी। पूजा के मद्देनजर किसी भी सामूहिक भोज का आयोजन भी नहीं किया जाएगा।