ASANSOLLatestNewsPoliticsWest Bengal

150 कार्यकर्ता शामिल हुए टीएमसी में

मंत्री मलय घटक ने थमाया झंडा

moloy ghatak
moloy ghatak hand over flag to party workers

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोलः तृणमूल नार्थ ब्लॉक एक कि और से बीएनआर स्थित तृणमूल भवन में कार्यक्रम में150 कार्यकर्ता शामिल हुए टीएमसी में । इस दौरान वार्ड 76, 22 और अन्य वार्डों के करीब 150 भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य के श्रम, विधि व कानून मंत्री मलय घटक के हाथों तृणमूल का झंडा थामा और तृणमूल में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि जो भाजपा कर्मी कल तक भाजपा के लिए सक्रिय सदस्य रहे और भाजपा को जीत दिलाने में अहम योगदान निभाया आज वे सब धीरे-धीरे भाजपा के झूठ की राजनीति को समझ गए है। इसलिए तृणमूल का दामन थाम लिया है। मालूम हो कि संतोष रजक, गौतम सिंह, सयंतन्न मुखर्जी के नेतृत्व में विभिन्न वार्ड से आये 150 भाजपा कर्मियों ने रविवार को तृणमूल का झंडा थामा।

संतोष रजक ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकाशमुल्क कार्यो को देखकर हुम सभी ने तृणमूल का झंडा थामा। लॉक डाउन और कोरों महामारी के समय भाजपा कर्मी और नेता सभी नदारद थे , जबकि तृणमूल के कर्मी और नेता लोगों को सहयोग करने के लिए बड़चढ़ कर हिस्सा ले रहे थे। इसलिए तृणमूल के इन सभी कार्यों को देखकर हुम् लोग प्रभावित हुए और तृणमूल में आज शामिल हो गए। मौके पर नार्थ ब्लॉक एक अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी उर्फ राकेट, एमएमआईसी अभिजीत घटक, भानु बोस आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *