भाजपा का सदस्यता अभियान, बंगाल में 3 करोड़ का लक्ष्य
बंगाल मिरर, आसनसोल : आज सुबह आसनसोल दक्षिण मंडल-3 के वार्ड संख्या 39 में 195 नम्बर बूथ पर मंडल ३ के उपाध्यक्ष प्रभात महतो(गुड्डू भईया),शक्ति केंद्र प्रमुख प्रदीप महतो और बूथ प्रेसीडेंट धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में लोगों को बीजेपी का मेंबरशिप ग्रहण करवाते हुए कैम्प किया।
भाजपा नेता प्रभात महतो ने कहा कि पूरे राज्य में तीन करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य भाजपा ने रखा है। आसनसोल दक्षिण विधानसभा में भी एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है। राज्य की जनता 2021 में परिवर्तन चाहती है । तृणमूल सरकार के शासन से जनता हो चुकी है । सदस्यता अभियान विभिन्न हिस्सों में लगातार जारी रहेगा