ASANSOLASANSOL-BURNPURCOVID 19DURGAPURPANDESWAR-ANDAL

शिल्पांचल में करोड़ों का कारोबार ठप

शहर में असरदार, मोहल्लों में बेअसर, आज महीने का पहला लॉकडाउन

बंगाल मिरर, राहुल तिवारी, आसनसोल ः कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा सितंबर माह का पहला लॉकडाउन(LOCKDOWN) सोमवार को लागू हुआ। एक ओर मुख्य शहर में जहां लॉकडाउन असरदार रहा। वहीं पाड़ा-मोहल्ला में लॉकडाउन का कोई असर नहीं रहा। लॉकडाउन के दौरान बाजार एवं दुकानें बंद रही। जिसके कारण शिल्पांचल में करोड़ों का कारोबार ठप हुआ।

lockdown in asansol
लॉकडाउन के कारण हट्टन रोड चौराहे पर पसरा सन्नाटा फोटो- राहुल तिवारी

लॉकडाउन के कारण शिल्पांचल में करोड़ों का कारोबार ठप हो गया। कडाउन के दौरान पुलिस पूरी तरह से सक्रिय रही। बेवजह घूमनेवालों के साथ सख्ती से पेश आयी।

इसके बाद अब 11 एवं 12 सितंबर को भी लॉकडाउन रहेगा। गौरतलब है कि सितंबर माह में भी राज्य सरकार ने तीन दिन का लॉकडाउन करने की घोषणा की है। अनलॉक 4 में केंद्र सरकार ने राज्यों से स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन नहीं करने को कहा था। इसके बाद लग रहा था कि राज्य सरकार लॉकडाउन का फैसला वापल ले लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरकार ने तीन दिनों के लॉकडाउन का निर्देश जारी कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *