Bengal Mirror

Think Positive

Bengal Mirror
LatestNewsPANDESWAR-ANDAL

अंडाल जीआरपी ने मनाया पुलिस डे


बंगाल मिरर, ओमी, अंडाल- अंडाल जीआरपी ने भी मनाया पुलिस डे इस अवसर पर अंडाल परिवार के सभी बच्चों को गुलाब फूल देकर सम्मानित करते हुए। उन्हें मिठाई चॉकलेट एवं फेस गार्ड भी प्रदान किया गया।
जीआरपी प्रभारी चिंताहरण सिन्हा ने बताया कि आज जीआरपी थाने में पुलिस डे मनाया गया जो कि प्रशासनिक तौर पर पूरे राज्य में आज मनाया जा रहा है ।

जबकि प्रशासनिक तौर पर पहला सितंबर को मनाने की बात थी परंतु देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वर्गवास के चलते राज्य यह त्यौहार पालन नहीं कर पाया। जिसे आज संपन्न किया गया । उन्होंने आगे बताया कि थाने में स्थानीय सम्मानीय अंडाल बाजार समिति के गणमान्य लोगों द्वारा सम्मानित किया गया।

साथ ही स्थानीय स्कूलों के शिक्षकों द्वारा हम लोगों को सम्मानित कर हमें गौरवान्वित किया। उन्होंने कहा कि हम लोग अंडाल परिवार के सभी सदस्यों को परिवार पहुंच । उन्हें मिठाई चॉकलेट एवं फेसगार्ड देकर उन्हें आज के दिन को स्मरण करवाया अंडाल परिवार के बच्चे बहुत खुश हुए एवं उन्होंने हमें अभिनंदन जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *