ASANSOL-BURNPUR

सेलकर्मियों के वेतन समझौता की मांग पर प्रदर्शन

44 महीनों से बकाया है वेतन समझौता

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर ः सेल कर्मियों के वेतन सझौता को जल्द से जल्द लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को स्टील वर्कर्स फेडरेशन आफ इंडिया के देशव्यापी दो दिवसीय आन्दोलन के तहत सेल आईएसपी में भी प्रदर्शन किया गया।

स्टील वर्कर्स फेडरेशन आफ इंडिया के महासचिव ललित मोहन मिश्र ने कहा कि इस्पात उद्योग में वेतन समझौता लागू करने के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी। वर्तमान समय में देश कठिन दौर से गुजर रहा है। कोरोना संकट के कारण उद्योग-धंधे बुरी तरह प्रभावित हुए है। 14 करोड़ लोगों ने रोजगार खोया है। इस संकट में भी इस्पात कर्मियों ने कड़ी मेहनत कर उत्पादन किया। केन्द्र सरकार एक के बाद एक सार्वजनिक उपक्रमों को बेच रही है।

उन्होंने कहा कि सेल कर्मियों का वेतन समझौता 44 महीने से लंबित है। एनजेसीएस की बैठक बुलाने में आनाकानी की जा रही है। पिछले बैठक के सभी मुद्दे भी अभी तक लागू नहीं हुए हैं। इस परिस्थिति में हमें वेतन समझौता लागू कराने के लिए एकजुट होकर बड़ी लड़ाई लड़नी होगी।

इस दौरान काली सान्याल , सुभासिस बसु , महासचिव (ए.बी.के मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनिअन – बर्नपुर) सोरेन चट्टोपाध्याय (संयुक्त सचिव, एस.डब्ल्यू.एफ.आई) ,
प्रतीक गुप्ता, सुदीप बनर्जी, अशोक मंडल, शुभंकर दासगुप्ता, बिभास रंजन मुखार्जी, पार्थ सारथी सेनगुप्ता (उपाध्यक्ष – यूसीडब्ल्यूयू) आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply