बिना सैम्पल दिये ही आया कोरोना जांच का मैसेज
अंडाल की घटना, दहशत में रहा युवक
बंगाल मिरर, ओमी,अंडाल-अंडाल थाना क्षेत्र के दक्षिणखंड डमारीबंद निवासी संतोष कुमार गौड़ ने खान्दरा स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को स्वास्थ्य केंद्र के कमी के ऊपर कोविड-19 का गलत रिपोर्ट बिना जांच किए देने का आरोप लगाते हुए, शिकायत दिया।
शिकायतकर्ता संतोष कुमार गौड़ ने बताया कि मंगलवार सुबह 10:बजे उन्होंने सर्दी खांसी बुखार की जांच करने खान्दरा स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे थे ।
वहां ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने नाम पता और बीमारी की जानकारी ली और लाइन में खड़े रहने की बात कही देर होता देख हमने वहां से प्राइवेट चिकित्सक खादरा गांव पहुंच अपना सर्दी खांसी एवं बुखार का इलाज करवाया इलाज समाप्त होने के बाद घर लौटने पर दोपहर को मोबाइल पर स्वास्थ्य केंद्र से मैसेज आया कि आपका सैंपल जिसका आईडी नंबर-1970400052538 है साथ ही आपका गला और नाक का सैंपल ले लिया गया है, ।
यह मैसेज देखने के बाद हमने अपने घरवालो को अपने बंधुओं को दिखाया हमें बहुत डर हो गया कि बिना सैंपल दिए ही हमारा रिपोर्ट कहीं पॉजिटिव ना आ जाए रात भर हमने सोया नहीं डर ही आतंक में रहा
सुबह होने पर हमने इसकी शिकायत स्थानीय नेताओं को बताई सबों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण कहते हुए यह मैसेज को शिकायत करने को कहा हमने आज इस मामले की लिखित शिकायत एमओ को दिया उन्होंने आगे बताया हम दिल्ली दिन मजदूरी कर परिवार चलाते हैं और बिना जांच के ही रिपोर्ट हो ना कि आपका सैंपल ले लिया गया है इस तरह की लापरवाही क्यों हुआ मेरे साथ इसके चलते रात भर हमने आतंक में बीता है।
इस संबंध में खादरा स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर परितोष सोरेन ने कहा कि मामले की जानकारी हमें नहीं है जांच पड़ताल कर दोषी पाए जाने वाले स्वास्थ्य कर्मी को दंडित किया जाएगा।