बर्नपुर से साइबर क्राइम का गैंग, 3 गिरफ्तार
आसनसोल के होटल से मोबाइल, कार्ड सहित नगदी जब्त


बंगाल मिरर, (एस सिंह, क्राइम रिपोर्टर) आसनसोल :आसनसोल बैंक के अधिकारी बनकर लोगों के बैंक खाता से रुपया उड़ाने वाले मामले में बर्नपुर से साइबर क्राइम का गैंग के 3 गिरफ्तार । गैंग का पर्दाफाश करते हुए हीरापुर थाना पुलिस ने बर्नपुर पुरानाहतमट के 3 को गिरफ्तार किया। भारतीय स्टेट बैंक के सामने से ब्रज किशोर प्रसाद,आसिफ खा,न तौसीफ आलम को गिरफ्तार कर शनिवार को आसनसोल सीजीएम अदालत में पेश कर 14 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया ।

पुलिस ने आरोपितों के पास से 2 बाइक बरामद किया एवं इनकी निशानदेही पर आसनसोल बस स्टैंड पर स्थित मीनार होटल के एक कमरे से 65 डेबिट कार्ड 50 सिम कार्ड 1 लाख 35 हज़ार रुपया नकद एवंग 10 मोबाइल फ़ोन जब्त किया। जबकि पुलिस छापेमारी में ध्रुपडंगाल का रवि रहमतनगर का राजू एवं जामताड़ा का माणिक एवंग बिकाश फरार होने में सफल रहे।
पुलिस सूत्रो के मुताबिक आरोपित ब्रज किशोर प्रसाद जो बर्नपुर धोबी लाइन का निवासी है। गिरोह का सरगना है जबकि आसिफ खान एवं तौसीफ आलम बर्नपुर के अहमदनगर निवासी है। जो खुद को बैंक का कर्मचारी बताकर लोगों से उनके एटीएम का पिन नंबर पूछकर उनके अकाउंट से पैसा उड़ा देते थे इस सन्दर्भ में अवर निरीक्षक जयंत दुले ने प्रथमिकि दर्ज़ करायी।