भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष समेत कार्यकर्ता गिरफ्तार
बंगाल मिरर, बीजू मंडल, आसनसोल : भाजयुमो प्रदेश सचिव बप्पा चटर्जी की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पूरा हमलावर हो गई है पुलिस आयुक्त कार्यालय के समक्ष चल रहे आंदोलन में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष सह विष्णुपुर के सांसद सौमित्र खा भी शामिल हुए। इस दौरान पुलिस के साथ काफी हंगामा हुआ। पुलिस ने सौमित्र खा समेत अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
इस घटनाक्रम से शिल्पांचल में भाजपा को फिर से पूरी उर्जा मिल गयी है।
भाजपाइयों ने घेरा सीपी कार्यालय👇🏻👇🏻 https://bengalmirrorthinkpositive.com/2020/09/भाजपाइयों-ने-घेरा-सीपी-का/