आईएसपी में कोरोना ब्लास्ट, 5 अधिकारी पॉजिटिव
बंगाल मिरर, आसनसोल ः बर्नपुर स्थित सेल आईएसपी प्लांट में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। सेल आईएसपी के आक्सीजन प्लांट में पांच अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जिसके बाद से कर्मियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। इसमें विभागाध्यक्ष भी शामिल है। प्लांट के अंदर संक्रमण फैलने से अन्य विभाग के कर्मी भी आतंकित हैं। गौरतलब है कि इसके पहले भी आईएसपी में बड़ी संख्या में कर्मी पॉजिटिव पाये जा चुके हैं। वहीं बर्नपुर अस्पताल में भी चिकित्सक समेत कर्मी संक्रमित पाये गये थे।